HAVE ANY QUESTION ? +91 9452317543
Student Corner
Result
Home
About
Our Desk
Manager
Principal
Colleges
Jagannath Prasad Smarak Mahavidyalaya
J.P.S. Law College Parari
J.P.S. Law College Bundawa
J.P.S. D.Led. College
Admission
Rules
Events
Faculties
Contact
जगन्नाथ प्रसाद स्मारक महाविद्यालय (गौहनियां, घूरपुर, प्रयागराज)
कला, विज्ञान एवं तकनीकी की गुणवत्ता परक स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षा प्रदान करना।
नैतिक मूल्यों के प्रति आस्था निर्माण हेतु नैतिक शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रम संचालित करना।
सभी छात्रों के निमित्त विभिन्न व्यवसायिक शिक्षा के कार्यक्रमों को उपलब्ध कराना एवं उनको सुचारू रूप से संचालित करना।
विभिन्न गतिविधियों से छात्रों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जगत की सामाजिक, राजनीतिक तथा आर्थिक परिस्थितियों के प्रति जागरूक एवं अवगत कराते रहना।
छात्रों के सर्वागणीय विकास के कार्यक्रमों को तत्परता से एवं सतत रूप से सक्रिय करना।
शिक्षा के कार्यक्रमों को सदैव विकसित करते रहने का प्रयास विभिन्न माध्यमों से करते रहना।
पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा हेतु गुणवत्ता परक, अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करना।
भवनः
प्रशासनिक खण्ड: इसके अन्तर्गत प्राचार्य कक्ष, स्वागत कक्ष, कार्यालय, अध्यापक कक्ष, स्टाफ रूम, छात्राओं का विशिष्ट कक्ष आदि स्थित हैं।
संकाय: महाविद्यालय की अध्ययन एवं अध्यापन गतिविधियाँ कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय, शिक्षा संकाय तथा तकनीकी संकाय द्वारा संचालित की जा रही हैं। प्रत्येक संकाय पाठ्यक्रम के अनुसार वांछित हवादार शिक्षण कक्ष एवं आवश्यक अत्याधुनिक उपकरणें से एवं साज-सज्जा से युक्त प्रयोगशालाओं से परिपूर्ण है।
संयुक्त सुविधाएँ: इसके अन्तर्गत ऑडिटोरियम, पुस्तकालय, वाचनालय एवं कैन्टीन उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में क्रीड़ा स्थल विभिन्न खेल की गतिविधियों की सुविधाओं से परिपूर्ण है।
स्नातक पाठ्यक्रम के लिए स्नातक/विषय विषय/विषय चयन की पूर्व-पात्रताः
विज्ञान वर्ग के विषयों से इंटरमीडिएट करने वाला विद्यार्थी स्नातक स्तर पर विज्ञान, कला तथा कृषि संकाय के अन्तर्गत प्रवेश के लिए पात्र होगा, किन्तु यदि विद्यार्थी ने हाईस्कूल इंटरमीडिएट स्तर पर विज्ञान वर्ग के अन्तर्गत गणित विषय लिया है तो वह वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत भी प्रवेश पाने का पात्र होगा।
कला वर्ग के विषयों से इंटरमीडिएट करने वाला विद्यार्थी स्नातक स्तर पर कला संकाय के अन्तर्गत प्रवेश के लिए पात्र होगा, किन्तु यदि विद्यार्थी ने इंटरमीडिएट स्तर पर कला वर्ग के अन्तर्गत अर्थशास्त्र अथवा गणित विषय लिया है अथवा हाईस्कूल स्तर पर गणित विषय का अध्ययन किया है तो वह वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत भी प्रवेश पाने का पात्र होगा।
वाणिज्य विषय से इंटरमीडिएट करने वाला विद्यार्थी स्नातक स्तर पर वाणिज्य तथा कला संकाय के अन्तर्गत प्रवेश प्राप्त करने के लिए पात्र होगा।
कृषि वर्ग के विषयों से इंटरमीडिएट करने वाला विद्यार्थी स्नातक स्तर पर कृषि संकाय तथा कला संकाय के अन्तर्गत प्रवेश के लिए पात्र होगा, किन्तु यदि विद्यार्थी ने हाईस्कूल स्तर पर गणित विषय का अध्ययन किया है तो वह वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत भी प्रवेश पाने का पात्र होगा।
व्यावसायिक वर्ग के विषयों से इंटरमीडिएट करने वाला विद्यार्थी स्नातक स्तर पर कला संकाय के अन्तर्गत प्रवेश के लिए पात्र होंगे, किन्तु यदि विद्यार्थी ने हाईस्कूल स्तर पर गणित विषय का अध्ययन किया है तो वह वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत भी प्रवेश पाने का पात्र होगा।
प्रवेश आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रपत्र संलग्न करना होगा।
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के अंक पत्रों व प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि।
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) की मूल प्रति।
अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति के अभ्यर्थी तहसीलदार/उप जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
राज्य के बाहर के अभ्यर्थी प्रवजन (माइग्रेशन) प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर फोटो अवश्य चस्पा करें।
ई.डब्ल्यू एस. प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के अंक पत्रों व प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि।
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) की मूल प्रति।
अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति के अभ्यर्थी तहसीलदार/उप जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
राज्य के बाहर के अभ्यर्थी प्रवजन (माइग्रेशन) प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर फोटो अवश्य चस्पा करें।
ई.डब्ल्यू एस. प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।